चमोली, जून 9 -- गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने चमोली जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने जिलाधिकारी को मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि चयन के निर्देश दिए थे। चमोली जिले के सैकोट मासों घुड़साल पिलंग के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि सैकोट में मेडिकल कॉलेज के लिए पर्याप्त मात्रा में भूमि है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को जमीन से संबंधित दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। कहना था कि गढ़वाल सांसद बलूनी द्वारा घोषित मेडिकल कॉलेज सैकोट में खोला जाय। सोमवार को जिला अधिकारी डाक्टर संदीप तिवारी से ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल मिला। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में कहा है कि गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी द्वारा चमोली जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की गई थी। इसके लिए भूमि चयन के निर्देश जिलाधिकारी को दिए गए थे। ग्रामीणों ने जिलाध...