चमोली, जुलाई 5 -- चमोली जिले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की 150 घोषणा में से 40 घोषणाओं पर कार्य पूरा हो गया है। जबकि 50 घोषणाएं शासन स्तर पर और 18 घोषणाएं जिला स्तर पर अभी भी लंबित बड़ी हैं। जबकि 42 घोषणाओं पर कार्य तेजी से चल रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। शनिवार को मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री घोषणा के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने और कार्यों की नियमित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने जिला स्तर पर लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कर योजनाओं का कार्य शुरू करवाने की बात कही। वहीं उन्होंने शासन स्तर पर लम्बित प्रकरणों का फॉलोअप कर योजन...