चमोली, दिसम्बर 17 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बुधवार को चमोली जनपद में जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के तहत बैरांगना न्याय पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया, जिसमें जनपद के 23 विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में ग्रामीणों द्वारा दर्ज 162 शिकायतों में से 78.5 प्रतिशत का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष 21.5 प्रतिशत शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि शिविर में ग्राम्य विकास, पंचायती राज, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि, उद्यान, श्रम, जल संस्थान, ऊर्जा निगम, स्वास्थ्य, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक विभाग सहित कुल 23 विभागों के स्ट...