चमोली, जून 30 -- चमोली जिले में किसान निधि योजना के अंतर्गत 162 किसान अपात्र चिह्नित किए गए हैं। चिह्नित पात्र किसानों को अब योजना के अंतर्गत प्राप्त धनराशि लौटानी होगी। जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को पीएम किसान निधि की समीक्षा बैठक में ई-केवाईसी के बाद 162 अपात्र किसान चिह्नित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने केंद्र सरकार के निर्देशन पर मुख्य कृषि अधिकारी व सभी उप जिलाधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि जनपद में केंद्र सरकार की ओर से संचालित पीएम किसान निधि योजना के तहत 46 हजार 874 किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में योजना के संपादन के लिए की गई ई-केवाईसी और आधार लिंक के आधार पर जनपद के 162 किसानों की ...