चमोली, जुलाई 3 -- चमोली जिले में बारिश के बाद गुरुवार को अलकनंदा, मंदाकिनी, नंदाकिनी सहित अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। एहतियातन, पुलिस द्वारा लोगों से नदियों के पास नहीं जाने की अपील की गई है। हालांकि नदियों का जलस्तर डेंजर लेवल तक नहीं पहुंचा है। दूसरी ओर, उमटा के पास पहाड़ी से सड़क पर मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद रहा, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद पुलिस ने लोगों से अपील कर नदियों के पास नहीं जाने और सतर्क रहने की अपील की है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलकनंदा नदी का जल स्तर 953.10 मीटर तक पहुंच गया जबकि डेंजर लेवल 957.42 मीटर है। नन्दाकिनी का जलस्तर 868.10 मीटर तक रहा। और पिंडर का जल स्तर 769.85 मीटर रहा। पहाड़ी से मलबा आने के बाद बदरीनाथ हाईवे उमटा और भन...