चमोली, जून 28 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही चमोली जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दीं हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को चुनाव के सुचारु और सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां समय पूर्व पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। तिवारी ने संबंधित विभाग को सड़कों को सुचारू रखने के भी हिदायत दी गई है ताकि चुनाव के दौरान मतदान पार्टियों की आवाजाही में कोई बाधा उत्पन्न न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों और आरओ को निर्देशित करते हुए मतदेय स्थलों में आवास, विद्युत, पेयजल के साथ अन्य व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के आदेश दिए। नामांकन प्रक्रिया के निर्बाध संपादन के लिए आरओ और एआरओ को नियमावली का अध्ययन करने और प्...