चमोली, जून 23 -- जिला अधिकारी डाक्टर संदीप तिवारी ने गंगा के संरक्षण और उसकी स्वच्छता बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोपेश्वर में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला गंगा संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक में नमामि गंगे योजना के तहत सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने नदियों की स्वच्छता को लेकर संबंधित विभागों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरों से निकलने वाले नालों को सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ने की निर्देश दिए। जिलाधिकारी तिवारी ने अधिशासी अधिकारियों को नगर निकाय के अंतर्गत किए जा रहे ठोस अवशिष्ट प्रबंधन, एमआरएफ(मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर की स्थिति, एसएलएफ (सरफेस लिटर मैनेजमेंट) सेंटर की स्थिति,निकाय के अंतर्गत संचालित होटल के तरल अपशिष्ट प्रबंधन ...