देहरादून, अगस्त 5 -- चमोली में दो साल पहले एसटीपी में करंट फैलने से लोगों की मौत के मामले में न्याय नहीं मिलने पर इंटक और मृतक लोगों के परिजनों ने विरोध स्वरूप शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यह घटना 19 जुलाई 2023 में हुई थी। जिसमें पेयजल निगम द्वारा जिला चमोली स्थित चमोली बाजार पुराने पुल के समीप नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि पेयजल निगम द्वारा बनवाए जा रहे एसटीपी का ठेका जेबीएम और सीईआईपीएल नाम की कंपनियों ने संयुक्त रूप से लिया था। इन दोनों कंपनियों ने आगे तीसरी कंपनी मेसर्स एक्सेस पावर कंट्रोल को सबलेट कर दिया। इसके बाद लापरवाही बरतने के कारण एसटीपी के निर्माण के दौरान करंट फैलने से सोलह निर्दोष लोगों की जान चली गईं। उन्हो...