चमोली, जुलाई 3 -- चारधाम यात्रा रूट में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चमोली पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाया। गुरुवार को पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों एवं सड़कों पर वाहनों की चेकिंग की। बदरीनाथ थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने बताया कि वाहनों में लाठी-डंड़ों को लेजाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्तियों को चेतावनी भी दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑपरेशन लगाम भविष्य में भी जारी रहेगा। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...