चमोली, जून 13 -- चमोली जिले में अवैध खनन पर लगाम लगाने को जिला प्रशासन की सख्ती शुरू हो गई है। चेताया कि अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अवैध खनन में लिप्त लोगों को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जाएगा। शुक्रवार को जिलाधिकारी डाक्टर संदीप तिवारी ने अवैध खनन निरोधक दल की बैठक लेते हुए कहा कि अवैध खनन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाई जाए। कहा कि नोटिस पर जवाब नहीं देने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाए। उन्होंने राजस्व विभाग और खनन विभाग को तत्काल एक ओर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। तीन दिनों के अंदर जवाब नहीं देने वालों के विरुद्ध कारवाई कर आरसी काटने के भी निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने जिले के सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर नियमित निरीक्षण करने और दोषियो...