चमोली, अप्रैल 29 -- चारधाम यात्रा को देखते हुए चमोली पुलिस ने लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों, तंग रास्तों, यातायात डायवर्जन स्थल और अंधेरे में कम दिखाई देने वाले स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से रिफ्लेक्टर टेप लगाए हैं। पुलिस के अनुसार, रिफ्लेक्टर टेप वाहनों की हेडलाइट की रोशनी पड़ने पर चमकते हैं। इससे रात के समय वाहन चालकों को दूर से ही बैरियर, मोड़ या किसी अवरोध की स्पष्ट जानकारी मिल जाती है। यह चालकों को समय रहते अपनी गति नियंत्रित करने, सावधानी बरतने या मार्ग बदलने का अवसर देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...