देहरादून, सितम्बर 18 -- चमोली जिले के तहसील घाट नंदानगर में तेज बारिश से कुल 10 लोगों के लापता की सूचना मिली है। इसमें से कुंतरी लगा फाली में 8 और धुरमा में 2 लोग लापता होने की सूचना है। पुलिस इन लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। साथ ही लोगों को सावधानी बरतने की हिदायात दे रही है। मेडिकल टीम मौक पर रवाना कर दी गई है। ग्राम कुंतरी लगा फाली से लापता हुए लोगों के नाम 1-कुंवर सिंह पुत्र बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42) 2-कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38) 3 विकास पुत्र कुंवर सिंह (10) 4 विशाल पुत्र कुंवर सिंह (10) 5-नरेन्द्र सिंह पुत्र कुताल सिँह (40) 6-जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम(70) 7-भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65) 8-देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65) गाँव धुरमा से लापता हुए 2 लोगों के नाम 1-गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र 75) 2-ममत...