चमोली, मई 29 -- जिला निवार्चन कार्यालय की ओर से आगामी 5 (विश्व पर्यावरण दिवस) से 25 जुलाई (हरेला पर्व) तक वृहद पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिसे लेकर गुरुवार को अपर जिला अधिकारी विवेक प्रकाश ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम का रोस्टर तैयार करने और कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वन विभाग और उद्यान विभाग के अधिकारियों को जनपद में की जलवायु के अनुरूप पौधों की उपलब्धता को देखते हुए पौध वितरण की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। बैठक में निर्वाचन विभाग के वरिष्ठ प्रशास...