चमोली, नवम्बर 7 -- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की वर्ष 2026 की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में परीक्षा संचालन, सुरक्षा व्यवस्था और केंद्रों की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिले में 107 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 9205 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 10वीं में 2485 बालक व 2340 बालिकाएं तथा 12वीं में 2154 बालक व 2226 बालिकाएं शामिल होंगी। छह संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। बैठक में शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...