चमोली, सितम्बर 9 -- चमोली जिले में 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा विशेष रूप से मनाया जाएगा। इस दौरान जिलेभर में स्वच्छता, स्वास्थ्य और जनकल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपीं और पखवाड़े को सफल बनाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को ध्यान में रखते हुए विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। बहुउद्देशीय शिविरों में शासन की कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे। डीएम ने नगर निकायों को सभी वार्डों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए और इसे जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। स्वास्थ्य वि...