चमोली, अक्टूबर 6 -- 8 अक्तूबर को चमोली जिले के 2,756 सरकारी और निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 लाख 6 हजार 194 बच्चों को कृमि मुक्तिकरण अभियान के तहत एल्बेंडाजोल की दवा दी जाएगी। दवाओं का वितरण पहले ही कर दिया गया है। दवा सेवन से किसी असुविधा की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 104 उपलब्ध है। जिन बच्चों को प्रथम चरण में दवा नहीं दी जा सकेगी, उन्हें 15 अक्टूबर को विशेष अभियान के दौरान खुराक दी जाएगी। इसी दौरान पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 38,335 बच्चों को पोलियो ड्राप दी जाएगी। इसके लिए 603 स्थायी बूथ और 5 ट्रांजिट बूथ बनाए गए हैं, जहां 1,840 बूथ कार्मिक और 92 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। ट्रांजिट बूथ चमोली, जोशीमठ, थराली, गोपेश्वर और कर्णप्रयाग बस स्टेशनों पर स्थापित किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने गोपेश...