चमोली, अगस्त 16 -- गोपेश्वर। देश का 79 वां स्वतंत्रता दिवस सीमांत चमोली जिले में धूमधाम से मनाया गया। भारत तिब्बत चीन सीमा से लगी भारत की सीमा चौकियों पर देश के जांबाज सैनिकों और अधिकारियों ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। जिले में सभी स्थानों पर इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली और स्कूल कालेजों में ध्वजारोहण किया। बदरीनाथ में भी सिंहद्वार के निकट तिरंगा लेकर राष्ट्र के लोगों ने खुशी जताई। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय गोपेश्वर और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित किया गया। भरारीसैंण विधानसभा परिसर में राज्य के प्रभारी मंत्री और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री डा. धनसिंह रावत, डीएम डा. संदीप तिवारी, अपर जिला अधिकारी विवेक प्रकाश, एसपी सर्वेश पंवार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...