चमोली, जून 10 -- लंबित पेयजल योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश गोपेश्वर, संवाददाता। चमोली जिले में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत 1241 योजनाओं में से 1143 योजनाओं के कार्य पूरे हो गये हैं। जल संस्थान के अधीक्षण अभियन्ता सुशील सैनी ने सोमवार को जिला अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जल जीवन मिशन समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। सभी डिवीजनों को हर घर जल सर्टिफिकेशन में प्रत्येक सप्ताह 10-10 लक्ष्य निर्धारित करने व जल निगम कर्णप्रयाग व जल संस्थान कर्णप्रयाग को हर घर जल में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल गुणवत्ता की टेस्टिंग बढाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जल निगम गोपेश्वर की वन भूमि हस्तारण के कारण लंबित पेयजल योजनाओं को लेकर वन विभाग के साथ मिलकर निस्तारण की कार्यवाही करने और पी- 2 स्कीम एटीआर में डेली बेसिस पर मॉनिटरिंग करते हुए प्रग...