चमोली, जून 3 -- चमोली जिले के हर गांव को रेडक्रॉस से जोड़ने की कवायद गोपेश्वर संवाददाता चमोली जिले के रेडक्रास समिति ने जिले के सभी गांवों को रेडक्रॉस से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है। चमोली जिला रेडक्रास समिति के सचिव सुरेंद्र रावत ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की चमोली शाखा ने ग्रामीण क्षेत्रों को रेडक्रॉस से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। इसकी शुरुआत दशोली विकास खंड से की गई है। जहां महिला मंगल दलों और युवक संघों के साथ मंगलवार को एक सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दशोली के विकास खंड अधिकारी भगवान सिंह राणा ने किया। चमोली रेडक्रॉस के सचिव सुरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि चमोली जनपद आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है। इसे ध्यान में रखते हुए रेडक्रॉस शाखा चमोली ने ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता औ...