चमोली, फरवरी 25 -- मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत चमोली जिले में बनने वाली सड़कों से जिले के 19 गांवों को अब यातायात की सुविधा मिल सकेगी। गोपेश्वर में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम डॉ. संदीप तिवारी ने सभी रेखीय विभागों को प्रस्तावित योजनाओं का परीक्षण करने के निर्देश दिए। कहा कि विभागीय अधिकारी परीक्षण कर सुनिश्चित करें कि प्रस्तावों की पुनरावृत्ति न हो। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अल्लादिया ने बताया कि विभाग की ओर से योजना के तहत 19 सड़कें प्रस्तावित की गई हैं। जिसमें विकासखंड दशोली में चार सड़कें, पोखरी में एक सड़क, कर्णप्रयाग में दो, गैरसैंण में तीन, नन्दानगर में दो, नारायणबगड़ में एक, थराली में चार सड़कें, विकासखण्ड देवाल में दो सड़कें प्रस्तावित की गई हैं। बता...