देहरादून, जनवरी 7 -- ज्योतिर्मठ। चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बदरीनाथ की शीतकालीन पूजा स्थली श्री नरसिंह मंदिर में भगवान के दर्शन किए। शीतकालीन पर्यटन स्थल में आने वाले पर्यटकों को बदरीनाथ की गद्दी स्थल नरसिंह बद्री मंदिर में भी आने का आह्वान भी किया है। ज्योतिर्मठ पहुंचे जिला अधिकारी का स्वागत बीकेटीसी के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर) ऋषि प्रसाद सती ने किया। जिलाधिकारी ने सांयकालीन पूजा आरती में भाग लेकर सभी देशवासियों से शीतकाल में हिल स्टेशनों में जाने के साथ-साथ बदरीनाथ की शीतकालीन पूजा स्थल नरसिंह बद्री ज्योतिर्मठ आने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री चार धाम शीतकालीन यात्रा को प्रमोट कर रहे हैं। बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति ने शीतकालीन गद्दी स्थलों में दर्शन पूजा की समुचित व्यवस्था कर र...