हरिद्वार, अगस्त 1 -- हरिद्वार। सोशल मीडिया की दोस्ती कई बार मासूम मन को गुमराह कर देती है। ऐसा ही मामला हरिद्वार में सामने आया, जहां चमोली जिले से लापता दो नाबालिग किशोरियां इंस्टाग्राम पर बनी एक सहेली के बहकावे में आकर मायानगरी मुंबई की सैर को निकल पड़ीं। गनीमत रही कि जीआरपी हरिद्वार की मुस्तैदी से दोनों बालिकाओं को रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया। किशोरियों के पास से मुंबई का रेल टिकट भी मिला है। जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...