चमोली, अक्टूबर 24 -- चमोली जिले की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) का आक्रोश शुक्रवार को सड़कों पर नजर आया। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) चमोली कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद उक्रांद ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से राज्यपाल को प्रेषित किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सिंह सजवाण ने आरोप लगाया कि चमोली जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कहा कि जिला चिकित्सालय अब रेफर सेंटर बन चुका है, जहां मरीजों का इलाज करने के बजाय उन्हें अन्यत्र भेजा जा रहा है। सजवाण ने यह भी मांग की कि पूर्व में जिला अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों की मौतों की जिम्मेदारी...