श्रीनगर, अगस्त 26 -- आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली का स्थलीय निरीक्षण के बाद मंगलवार को श्रीनगर पहुंचे गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि चमोली और पौड़ी जिले में आई आपदा हमारे लिए एक गंभीर चुनौती है, लेकिन सरकार और समाज मिलकर इस संकट से उबरने का प्रयास कर रहे हैं। सांसद बलूनी ने कहा कि हर प्रभावित परिवार तक मदद पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। चमोली जनपद में आपदा क्षेत्र का दौरा करने के बाद गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों से मानसून अवधि में पहुंचे नुकसान की स्थिति और राहत कार्यों पर फीडबैक लिया। सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि थराली में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं। कहा कि सरकार की संस्थाएं लगातार का...