देहरादून, दिसम्बर 11 -- गोपेश्वर। राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को अंडर 14 आयु वर्ग बालिका में प्रथम मुकाबला चमोली व नैनीताल के मध्य खेला गया। जिसमें चमोली ने नैनीताल को -25-01-25-23 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच देहरादून व टिहरी के बीच खेला गया। जिसमें टिहरी ने देहरादून को 25-17-25-15, 25-19 से मैच अपने नाम किया। खेल मैदान गोपेश्वर में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता का तीसरा मैच पौड़ी व नैनीताल के बीच खेला गया। जिसमें पौडी ने नैनीताल को 25-23, 25-23, 25-21 से पराजित किया। चौथा मैच उधम सिंह नगर व टिहरी के बीच खेला गया। जिसमें टिहरी ने उधम सिंह नगर को 25- 06. 25-18 25.18 से मैच अपने नाम किया। 14 आयु बालक वर्ग की प्रतियोगिता में पहला मैच उधमसिंह नगर व पौडी के बीच खेला गया। जिसमें यूएस नग...