हजारीबाग, मई 15 -- पदमा,इचाक हिटी जिले के पदमा और इचाक सीमा से सटे चमेली झरना पत्थर खदान इन दिनों हो रही दुर्घटनाओं के कारण चर्चा में है। यहां नहाने आए युवक जैसे ही पानी के अंदर घुसते हैं अपनी जान गवां बैठते है। इसी क्रम में मंगलवार को हजारीबाग शिवपुरी मुहल्ला से तीन युवक चमेली खदान घूमने आए थे। वे मौज मस्ती और फोटोग्राफी कर रहे थे। इसी दौरान तीनो नहाने के उद्देश्य से पानी में उतरे। उनमें से एक शिवम कुमार अचानक गहरे पानी में डूब गया। साथी शिवम को पानी में डूबता देख उसके साथी पीयूष कुमार रविदास और श्याम गिरी चुपचाप निकल लिए। इधर जब शिवम के परिजन उसे खोजने लगे तो कड़ी पूछताछ के बाद दोनों लड़कों ने उसके चमेली झरना में डूब जाने की बात कबूली। यह सुनते ही शिवम के माता पिता और परिवार सदमे में आ गए। इधर पुलिस प्रशासन को जब खबर मिली तो घटनास्थल पर...