हजारीबाग, मई 16 -- पदमा। प्रतिनिधि पदमा एवं इचाक सीमा पर स्थित चमेली खदान से लगभग 41 घंटे बाद शिवम का शव पानी से बाहर निकाला गया। पदमा थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शव की बरामदगी पदमा ओपी क्षेत्र से हुई है। घटना के बाद से पदमा सीओ मोतीलाल हेंब्रम और थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह लगातार मौके पर उपस्थित रहकर शव को निकालने में काफी सक्रिय रहे। वैसे तो बुधवार की शाम को ही एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई थी मगर शाम होने के कारण ऑपरेशन का कार्य गुरुवार 10 बज के 10 मिनट पर शुरू हुआ और 10 बज कर 28 मिनट तक चला। 18 मिनट के ऑपरेशन में ही एनडीआरएफ की टीम को सफलता मिल गई। इधर शव को देख परिजन फफक फफक का रोने लगे। पदमा थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हज़ारीबाग भेज दिया। ज्ञात हो कि मंगलवार को हजारीबाग स्थित शिवपुरी ...