टिहरी, अप्रैल 12 -- अप्रैल के आखिरी सप्ताह में शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर तहसील, पुलिस व नगर पंचायत प्रशासन ने कमर कस ली है। यात्रा को लेकर तहसील, पुलिस, नगर पंचायत व व्यापार मंडल ने सामूहिक बैठक का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय चमियाला में किया। जिसमें तय किया गया कि चमियाला बाजार में आधा घंटा से अधिक कोई वाहन नहीं रुकेगा। दोपहिया वाहन अस्थायी पार्किंग में खड़े रहेंगे, सड़कों पर खड़े वाहनों के चालान होंगे। दुकान की सीमा से बाहर कोई सामान नहीं लगाएगा। मालवाहक वाहन सुबह 8 बजे के बाद मार्केट में नहीं घुसेंगे और सभी सिल्यारा में रोक दिए जाएंगे। किरायेदारों व फेरीवाला का सत्यापन किया जाएगा। ओवरस्पीड वाले वाहनों के चालान किए जाएंगे। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा, तहसीलदार बिरम सिंह पंवार, थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, ईओ अ...