श्रावस्ती, नवम्बर 15 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। विकास क्षेत्र जमुनहा के नानपारा गिरंट मार्ग के खान चौराहा से चमारनपुरवा गांव होते हुए बभनपुरवा गांव को जोड़ने वाला मार्ग बदहाल पड़ा हुआ है। सड़क क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। विकास क्षेत्र जमुनहा के नानपारा गिरंट मार्ग से खान चौराहा से होते हुए चमारनपुरवा तथा बभनपुरवा चौराहे तक करीब दो किलोमीटर सड़क बदहाल है। सड़क की गिट्टियां कब की उखड़ गई हैं। इसके बाद पत्थर निकल कर रास्ते का रोड़ा बन जाते हैं। सड़क के पत्थरों के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। इसके साथ ही वाहन अक्सर खराब हो जाते हैं। पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके चलते बभनपुरवा चमारनपुरवा में थोड़ी ही बारिश कीचड़ जलभराव से लोग परेशान हो रहे हैं। इस सड़क से होकर प्राथमिक स्कूल बभनपुरवा पोलिंग स...