बोकारो, जनवरी 1 -- चास प्रखंड अंतर्गत खामारबेंदी पंचायत के चमसोबाद गांव स्थित हुचुगडीह टोला के लोग अब तक पक्की सड़क से वंचित है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चमसोबाद के अंबेडकर टोला से हुचुगडीह टोला तक जाने का कच्चा रास्ता है। इस टोला तक पहुंचने के लिए लोगों को तालाब के किनारे से होकर गुजरना पड़ता है। जबकि कुछ मार्ग टाड़ से होकर करीब एक किलोमीटर दूरी पूरी होती है। लोगों ने कहा बरसात के मौसम में यह रास्ता पूरी तरह फिसलन भर जाता है। बारिश से बनी कीचड़ दलदली हो जाता है। इस मार्ग पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता हैं। बरसात के मौसम में इस टोला में कोई बीमार हो जाए, तो उसे चारपाई के सहारे पक्की सड़क तक लाना पड़ता है। इसके बाद वाहन की सहायता से मरीज को स्वास्थ्या केंद्र ले जाया जाता है। बरसात और रात के समय यह परेशानी कई गुणा बढ़ जा...