उन्नाव, नवम्बर 11 -- नवाबगंज। विकासखंड क्षेत्र के दो गांव में अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने रेस्क्यू करके अजगरों को पकड़ा और वन क्षेत्र में छोड़ा। चमरौली गांव के पाली मोड़ में सोमवार शाम को मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने अजगर को देखा तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन दरोगा अभय सिंह, वनरक्षक जितेंद्र पांडे मौके पर पहुंचे। विभाग की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद करीब 10 फुट लंबा अजगर पकड़ा और उसे सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया। वहीं, दूसरी घटना गांव बाबाखेड़ा मजरा आशाखेड़ा की है। मुन्ना लोधी के घर में सोमवार रात एक अजगर घुस गया। परिजन कमरे में सोए थे। हलचल सुनकर खोजबीन करना शुरू किया तो कमरे में तख्त के नीचे अजगर दिखाई दिया। घरवाले चीख-चिल्लाते बाहर को भागे। सूचना पर वन दरोगा अभय सिंह, वनरक्षक जितेंद...