बलरामपुर, सितम्बर 27 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। विकास खंड श्रीदत्तगंज के ग्राम चमरूपुर में सफाई व्यवस्था धड़ाम है। जिम्मेदार कर्मी नियमित सफाई करने नहीं आते, जिस कारण जगह-जगह गन्दगी फैली हुई है। इसमें उपस्वास्थ्य केन्द्र चमरूपुर के समने कूड़े का ढेर लगा हुआ है। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के ग्राम चमरूपुर प्रमुख व्यवसायिक केन्द्र है। इस गांव में सफाई कर्मचारी की तैनाती के बाद जगह जगह कूड़े का ढेर लगा है। सड़कों के किनारे बने नालियों की सफाई न होने से उसका गन्दा पानी सड़कों के ऊपर बहता है। गांव में सफाई का इंतजाम न होने से प्रमुख मार्ग व बाजार में कूड़े के ढेर लगे हैं। गन्दगी से ग्रामीणों का सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। गांव के राम सरन, मेला राय, जहांगीर, मोहम्मद रसूल, सुबराती, राम प्रसाद, जीवन लाल आदि ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बाजार में सफाई व्यव...