बागपत, अप्रैल 25 -- चमरावल चौराहे पर स्थित एक होटल पर तीन अज्ञात हमलावरों ने हमला कर जमकर तोड़फोड़ की। हमलावरों ने होटल का मुख्य काउंटर तोड़ दिया और एक ताले को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित होटल स्वामी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चमरावल निवासी आसू पुत्र राकेश ने बताया कि उसका होटल बाबा सिंघानिया के नाम से चमरावल चौराहे पर स्थित है। बुधवार रात करीब नौ बजे तीन अज्ञात युवक होटल पर पहुंचे और बिना किसी कारण के हमला बोल दिया। उन्होंने होटल का मुख्य काउंटर तोड़ दिया और एक ताले को भी तोड़ डाला। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने थाना चांदीनगर पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...