बागपत, फरवरी 7 -- चमरावल गांव में श्मशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने के बाद तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश कराई और जमीन को कब्जामुक्त कराया। ग्राम चमरावल की खसरा संख्या 503 में 1210 वर्ग मीटर भूमि श्मशान घाट के रूप में दर्ज है, लेकिन पिछले 50 वर्षों से गांव के एक व्यक्ति ने इस पर कब्जा कर रखा था। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत के बाद तहसील प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कानूनगो अशोक तोमर और लेखपाल विशाल धामा को मौके पर भेजा। ग्राम प्रधान केशव प्रधान की मौजूदगी में प्रशासनिक टीम ने भूमि की पैमाइश कर कब्जा हटवाया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...