हाजीपुर, दिसम्बर 24 -- महनार,संवाद सूत्र। जहानाबाद के गांधी मैदान स्थित खेल भवन में आयोजित बिहार राज्य स्तरीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2025 में महनार प्रखंड के चमरहरा गांव के खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। चमरहरा गांव निवासी फूल कुमार सिंह के पुत्र एवं स्व.ओंकारनाथ सिंह के पौत्र मन्नू कुमार ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया। बताया गया कि मन्नू कुमार ने अपने खेल जीवन में पहली बार बिहार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और पहले ही प्रयास में पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। राज्य के विभिन्न जिलों से आए सशक्त खिलाड़ियों के बीच मन्नू कुमार का प्रदर्शन सराहनीय रहा। तीन दिनों तक चली इस राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ,जिसमें जिलाधिकार...