हाजीपुर, जनवरी 19 -- महनार,संवाद सूत्र। महनार प्रखंड अंतर्गत अतिरिक्त स्वास्थ्य उप केंद्र चमरहरा में अब गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जाना शुरू हो गया है। इस स्वास्थ्य उपकेंद्र में सोमवार को पहला सफल और सुरक्षित प्रसव होने से चमरहरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी और राहत का माहौल है। बताया गया कि महनार रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने हाल ही में आयोजित समिति की बैठक में चमरहरा अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्रसव सेवा शीघ्र शुरू करने का कड़ा निर्देश दिया था। उनके निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक संसाधन, स्टाफ और सुविधाओं की व्यवस्था की गई, जिसके बाद यहां प्रसव सेवा संभव हो सकी। पहला प्रसव जलालपुर, महनार निवासी कुंदन कुमार की पत्नी बंदना कुमारी का कराया गया। प्रसुता को 18 जन...