मुजफ्फर नगर, जून 22 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमन कालोनी में युवक की हत्या की गयी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आयी है। परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है, क्योंकि उसकी पत्नी के खिलाफ ही थाने पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। पुलिस महिला से गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने महिला के मोबाइल का सीडीआर भी निकलवाया है। मोहल्ला चमन कालोनी में भोपा के गांव ककराला निवासी सलमान अपने पत्नी शाहिना व बच्चे के साथ किराए के मकान में रहता था। शुक्रवार रात पत्नी मकान की दूसरी मंजिल पर सो रही थी, जबकि सलमान तीसरी मंजिल पर सो रहा था। पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह दो लोगों की मदद से पति को फंदे से उतारकर उसे अस्पताल ...