कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर। तहारत मंच ने रविवार को बजरिया, चमनगंज में एसआईआर अभियान के फॉर्म भरवाने और आम जनता की मदद के लिए कैंप लगाया। इस दौरान विशेषज्ञों ने फॉर्म भरवाए या उन्हें जानकारियां दीं। लेकिन, विभिन्न लिस्ट में नाम अलग-अलग होने, आधार और हाईस्कूल के प्रमाणपत्र आदि में दर्ज नाम लिस्ट से न मिलने जैसी समस्याएं आईं। ऐसे लोगों से एआरओ या बीएलओ से संपर्क करने की सलाह दी गई। बड़ी संख्या में लोग कैंप में पहुंचे। शिविर में नफीस अहमद नूरी, हाजी मुनव्वर, हबीबुर्रहमान, इंतजार हुसैन, इरफान अंसारी और मोहम्मद वसीम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...