चम्पावत, अक्टूबर 8 -- लोहाघाट। गुमदेश क्षेत्र के चमदेवल में रामलीला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान चम्पावत से आए सांस्कृतिक दल ने एक से बढकर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नर सिंह धौनी की अध्यक्षता पर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल रहे। उन्होंने आयोजकों के प्रयास की सराहना की। इस दौरान जय गोलज्यू उत्थान समिति चंपावत के दल नायक सुरेश राजन के नेतृत्व में कलाकारों ने नंदा सुनंदा तू दैणि हैं जाए के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। कलाकारों ने कुमाऊंनी, गढ़वाली, नेपाली गीतों की मन मोहक प्रस्तुति देकर समां बांधा। रामलीला में बाली वध की लीला का मंचन किया गया। इस मौके पर खीम राज धौनी, मदन कलौनी, दरबान सिंह, विकास पाटनी, रविंद्र चंद, सोबन राम, रामू धौनी आदि थे।

हिंदी ह...