समस्तीपुर, सितम्बर 11 -- विद्यापतिनगर।प्रखंड के निकटवर्ती बाजीदपुर- चमथा पथ के पुरानी लोहे की पुल पर बुधवार को एक युवक वाया नदी में कूद गया। जिसे काफ़ी खोजने के बाद भी पता नहीं चल सका है। घटना स्थल बछवाड़ा थाना छेत्र का होना बताया गया है। लोगो की सूचना पर बछवाड़ा थाना के 112 पुलिस जांच पड़ताल किया। लाश बरामदगी के लिए बछवाड़ा पुलिस ने ही एंडीआरएफ़ की टीम बुलाकर लाश की खोज जारी है। डूबने वाले युवक की पहचान बछवाड़ा प्रखंड के चमथा दो पंचायत के वार्ड साथ निवासी राम बालक राय के 35 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार बताया गया है। घटना के बावत बताया गया है की उक्त युवक को दो दिन पहले झगड़ा हुआ था जो पुल के रेलिंग पर बैठकर मोबाइल से बात करते वाया नदी में कूद गया। स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल बछवाड़ा थाना छेत्र का होना बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...