बेगुसराय, अगस्त 16 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। चमथा दियारे की सभी पांचो पंचायतों से शनिवार को बाढ़ का पानी निकल चुका है। बाढ़ के पानी में डूबी सभी सड़कें पानी से बाहर निकल गई हैं। फिलहाल दियारे की बस्तियों में बड़े-बड़े गड्ढे पानी से भरे रह गए हैं। गंगा की मुख्य धारा तथा गंगा बाया नदी एक दूसरे से अलग होकर अपने-अपने मार्ग में प्रवाहित हो रही हैं। सभी ढाब नदियों का पानी भी अपने तटों के बीच ही सिमट कर बह रहा है। चमथा के मुकेश कुमार सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस साल समय से पहले गंगा बाया नदी उफना गई थी। पिछले करीब एक माह से लगातार गंगा के जलस्तर में हुई वृद्धि से चमथा दियारे के गांवों में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा था। इससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई थी। सैकड़ों लोग घर छोड़कर विभिन्न जगहों पर बनाए गए ब...