बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- चमत्कार नहीं, प्रेम ही सच्चे संत की पहचान : स्वामी युगल शरण सच्चे संत दिखावे से दूर, ईश्वर प्रेम में रहते हैं लीन वास्तविक संत सांसारिक सुख नहीं, देते हैं आत्मिक शांति श्रद्धा से ही महापुरुष की पहचान संभव संत की वाणी हृदय को छूती है, संशय मिटाती है - स्वामी युगल शरण फोटो : युगल 01 : बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र में सोमवार को आध्यात्मिक प्रवचन देते हुए डॉ. स्वामी युगल शरण। युगल 02 : श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में डॉ. स्वामी युगल शरण के प्रवचन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के श्रम कल्याण केंद्र में ब्रज गोपिका सेवा मिशन द्वारा आयोजित प्रवचन के नौवें दिन सोमवार को स्वामी युगल शरण ने लोगों को महापुरुष की पहचान और उनकी लीलाओं का गूढ़ रहस्य समझाया। उन्होंने कहा कि भगवान और महापुरु...