कानपुर, अक्टूबर 12 -- कानपुर। कानपुर लेदर स्वदेशी मेला कनपुरियों के लिए बड़ा अवसर साबित हो रहा है। मोतीझील ग्राउंड -1 में आयोजित इस मेले में रविवार के अवकाश का असर दिखा। एक से बढ़कर उत्पादों वाले स्टॉल में पैर रखने तक की जगह नहीं है। महिलाएं हीं नही बल्कि बच्चों व युवाओं में भी खरीदारी का क्रेज है। काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (सीएलई) की ओर से आयोजित तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन जमकर खरीदारी हुई। चमड़े पर हाथों से बनी बेहतरीन कलाकारी वाले बैग, पर्स के अलावा शानदार शूज व सजावट के उत्पादों ने खूब लुभाया। मेले में एलन कूपर समेत कानपुर-उन्नाव के 43 लेदर कारोबारियों ने स्टॉल लगाए हैं। रोजमर्रा के साथ-साथ घरेलू व उपहार देने के लिए भी शानदार उत्पाद हैं। इनकी कीमतें भी हमारे बजट में हैं। वहीं, शाम को सूफी कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर समां ब...