कानपुर, जनवरी 29 -- कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता चमड़ा क्षेत्र कौशल परिषद की ओर से बुधवार को वेबिनार का आयोजन किया गया। चमड़ा, जूता एवं संबद्ध क्षेत्र में दिव्यांगजनों के लिए समावेशी प्रशिक्षण, प्लेसमेंट और कार्यस्थल निर्माण पर आयोजित वेबिनार में 65 से अधिक उद्योग सदस्यों ने भाग लिया। शुभारंभ एलएसएससी अध्यक्ष मुख्तारुल अमीन ने किया। उन्होंने दिव्यांगजनों के समावेशन की जरूरत और प्रशिक्षण व प्लेसमेंट में समान अवसर पर जोर दिया। कार्यकारी निदेशक संजय कुमार, डॉ ज्ञानेश्वर मनोहर मुले, रविंद्रनाथ सिंह, शंकर सुब्बैया ने भी तमाम अहम विषयों की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...