गंगापार, नवम्बर 21 -- वह सड़कें ही हैं जिनसे किसी भी समाज के विकास की पहचान होती है। सड़कें बेहतर आवागमन के साथ ही व्यावसायिक प्रगति का आधार होती हैं। उक्त बातें नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कस्बे में धरकरान बस्ती से बिहार बस्ती तक नहर की पटरी पर बन रही 1800 मीटर पक्की सड़क के निरीक्षण के दौरान नगरवासियों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सड़कों के निर्माण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्गों से लेकर स्टेट हाईवे ही नहीं वरन शहरों और गांवों के गली कूचों में भी पक्की सड़कों का जाल बिछाने का कार्य तीव्र गति से हो रहा है। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगरवासियों से कहा कि निर्मित हो रही सड़कों के देखरेख की जिम्मेदारी मेरी ही नहीं वरन आप सबकी भी है क्योंकि इन सड़कों का निर्माण आप सबके पैसों से ही...