मऊ, नवम्बर 23 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। वह सड़कें ही हैं जिनसे किसी भी समाज के विकास की पहचान होती है। सड़कें बेहतर आवागमन के साथ ही व्यावसायिक प्रगति का आधार होती हैं। उक्त बातें रविवार को मधुबन विधायक रामविलास चौहान ने शारदा सहायक खंड 32 नहर से प्राथमिक विद्यालय रेयाव तक बनी 300 मीटर नवनिर्मित सड़क के निरीक्षण के दौरान लोगों से वार्ता करते हुए कही। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नवनिर्मित सड़क के देखरेख की जिम्मेदारी मेरी ही नहीं वरन आप सबकी भी है क्योंकि इन सड़कों का निर्माण आप सबके पैसों से ही आप सबके लिए हो रहा है। मधुबन विधानसभा के विधायक रामविलास चौहान के प्रस्ताव पर सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। सड़क बनने से ग्रामीणों में खुशी है। ग्रामीण विधायक के कार्यो की सराहना करते हुए अन्य सड़कों के निर्माण की मां...