नई दिल्ली, फरवरी 18 -- कनाडा के टोरंटो पियरसन एयरपोर्ट पर हुए एक भीषण विमान हादसे में एक महिला यात्री ने अपने डरावने अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया। हादसा उस वक्त हुआ जब डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 मिनियापोलिस से आ रही थी, सोमवार दोपहर बर्फीली रनवे पर लैंडिंग के दौरान पलट गई। इस खौफनाक हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला यात्री सीट बेल्ट के सहारे उल्टी लटकी नजर आ रही है। उसने वीडियो के साथ लिखा, "मेरा प्लेन क्रैश हो गया है, मैं उलटी लटकी हूं!" हादसे के दौरान कुल 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें से 17 लोग घायल हुए हैं। इनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। ओंटारियो की एयर एम्बुलेंस सेवा ओरेंज एयर एम्बुलेंस के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को हॉस्पि...