लखनऊ, अक्टूबर 15 -- -डालीबाग के खादी भवन में 19 अक्तूबर तक चलेगा माटी कला महोत्सव लखनऊ, संवाददाता। सौरभ मिश्र शंख से लेकर दुलहनियां दीया, कलश के साथ मल्टीपर्पज दीए, जिसमें हवन भी कर सकते हैं। भगवान की प्रतिमाओं संग पंचमुखी, हैंगिंग, शंख, नारियल दीए भी खूब पसंद किए जा रहे। डालीबाग के खादी भवन में चल रहे माटी कला महोत्सव में दो दर्जन से अधिक स्टॉल्स पर 100 से अधिक दीयों की वैरायटी मौजूद हैं। हर स्टॉल पर अलग और खूबसूरत दीए महोत्सव की शोभा बढ़ा रहे हैं। दीपावली के ठीक पहले इनका महत्व और मांग अधिक हो रही है। यहां आने वालों की मानें तो दीपावली के लिए खूबसूरत मिट्टी के प्रोडक्ट्स खूब पसंद आ रहे हैं। मिर्जापुर चुनार से आए बाबूलाल प्रजापति के अकेले एक स्टॉल पर 40 से अधिक तरह के रंग-बिरंगे दीए हैं। चार से 80 रुपए तक के सूरजमुखी, डबल पत्ते, गोल्डेन,...