नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- Adani Green Energy Share Price: अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में आज 9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। अडानी ग्रुप का यह स्टॉक सोमवार 1040 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों भाव 9.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 1129.35 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। महज दो दिन में अडानी ग्रुप के इस कंपनी शेयरों की कीमतों में 13 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, अडानी ग्रुप के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह सेबी की तरफ से मिला क्लीन चिट है। सेबी ने हिंडबर्ग के आरोपों पर गौतम अडानी, राजेश अडानी और अडानी ग्रुप की कंपनियों को क्लीन चिट दे दिया है। जिसके बाद से ही अडानी ग्रुप की कंपनियों में तेजी देखने को मिल रही है। यह भी पढ़ें- नवरात्रि के पहले दिन खुल रहे हैं 4 कंपनियों के IPO, जानें प्राइस बैंड, GMPएक्सपर्ट...