बिजनौर, अक्टूबर 25 -- चमकौर साहिब के हेड ग्रंथी गुरबाज सिंह ने गुरु सिंघ सभा मे संगत को सब सिक्खन को हुकम है गुरु मान्यो ग्रंथ का संदेश सुनाया। अरदास उपरांत संगत को गुरु का लंगर बरताया गया। गुरुवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश और नितनेम पाठ के बाद चमकौर साहिब के हेड ग्रंधी एवं कथावाचक गुरबाज सिंह ने गुरता गद्दी दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। कहा कि आज के दिन ही दसम् पातशाह गुरु गोबिंद सिंह ने गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष एक नारियल रखकर माथा टेककर सिखों को हुक्म दिया था कि आज के बाद गुरु ग्रंथ साहिब के अलावा कोई गुरु नहीं होगा, किसी देहधारी को गुरु नहीं माना जाएगा। यह संदेश श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने 1708 में अपनी मृत्यु से कुछ समय पहले दिया था। यह आदेश सिखों के लिए एक धार्मिक निर्देश है कि वे गुरु ग्रं...